पैसे कैसे कमाए | Paise Kaise Kamaye 10+ सबसे अच्छे तरीके

Join WhatsApp Group Join Now

पैसे कैसे कमाए ये एक येसा प्रश्न है जिसको बहुत सारे लोग Google और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म पर रेगुलर Search करते रहते है लोगों को पैसे इसीलिए चाहिए, ताकि उनसे वो अपनी जरूरतों को पूरा कर सके| उम्र बढ़ने के साथ-साथ एक ज़िम्मेदारी भी आ जाता है और अगर आप अभी से Paise Kaise Kamaye के बारे में जान लेते है तो समझिए आपका लाइफ बिल्कुल सेट है|

Paise Kaise Kamaye प्रश्न को लेकर बहुत सारे लोगों के मन मे ये प्रश्न आता है की हम पैसा सिर्फ जॉब और बिजनस करके ही पैसा कमा सकते है लेकिन येसा बिल्कुल भी नहीं आप Online यानि इंटरनेट से भी पैसे कमा सकते है दुनिया में ऐसे लाखों-करोड़ों लोग है जो घर बैठे लाखों पैसे कमा रहे है ना उनको कही बाहर जाना पड़ता है, और ना ही उनको किसी कंपनी के मालिक के निचे काम करना पड़ता है, पर इस तरह से पैसे कमाने के लिए कुछ प्रतिभा यानि Skills की जरूरत है|

Mobile से पैसे कैसे कमाए

दोस्तो आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल फोन होता है। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जिन्हे मोबाइल के जरीये पैसे कमाना होता है, लेकिन उन्हे सही धंग से जानकारी नहीं मिल पाटी है, इसलिय में आपको Mobile Se Paise Kaise Kamaye जानकारी देने वाली हूं, कृपया आप यह जानकारी को अच्छे से पढ़कर अपने जीवन में लागू करें करे तकी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकोगे।

पैसे कैस कमाए | Paise Kaise Kamaye
पैसे कैस कमाए | Paise Kaise Kamaye

वैसा तो बहुत सारे तरिके है मोबाइल से पैसे कमाने के लेकिन इसमे समस्या यह आती है की हम बहुत टाइम लग जाता है अच्छे तरिके को सर्च करने में।मोबाइल के जरिये आप बहुत ही आसानी से वो स्किल को सिख कर अच्छे खासे पैसे कमा पाओगे|

YouTube से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करके अगर पैसे कमाने की आप सोच रहे हो तो आपने जरूर YouTube Se Paise Kaise Kamaye गूगल पर सर्च किया होगा| दोस्तों आज हर कोई यूट्यूब पर आना चाहता है , क्योकि हर किसी के पास कोई न कोई नॉलेज ऐसे होती है ,जिससे हम बाकि लोगो को हेल्प कर सकते हो। अभी तो वीडियो कंटेंट को हर कोई पंसद कर रहा है। क्योकि अभी छोटे से लेकर बड़े तक हर कोई वीडियो बना रहा है।

2022 06 16 21 33
YouTube से पैसे कैसे कमाए

अगर आपके पास मोबाइल है तो आप वीडियो बनाकर यूट्यूब से कमाई कर सकते हो। लेकिन आपको इसके लिए YouTube Algorithm को समझना पड़ेगा। सबसे पहले तो आप को यूट्यूब चैनल बनाना पड़ेगा। उसके बाद आपको हर रोज वीडियो बनाना होंगा। यूट्यूब कहता है की अगर आपके यूट्यूब चैनल के 1000 Subscriber & 4000 घंटे का Watchtime अगर कम्पलीट हो गया तो आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हो; लेकिन हमें कंसिस्टेंसी के साथ काम करना होगा।

Instagram से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों इंस्टाग्राम से भी अच्छे पैसे कमा सकते है वो भी अपने मोबाइल फ़ोन के मदद से। आज हर इंस्टाग्राम अप्प के बारे मे जानता है। आजके युवा तो इंस्टा के बहुत बड़े फैन है। हम आसानी से हमारे या किसी और के वीडियो या पोस्ट आसानी से पोस्ट कर सकते है , लेकिन क्या आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye जानते हो क्या?

2022 06 16 21 33 2
Instagram से पैसे कैसे कमाए

आज हमारे देश में बहुत सारे लोग जो स्टूडेंट है वो अपनी पढाई साथ साथ इंस्टाग्राम के जरिये महीने का 30000 से लेके 40000 तक पार्ट टाइम काम कर के कमा रहे है। इसके लिए आपके ज्यादा फोल्लोवेर्स होना चाइये। अगर आपके पास ज्यादा फोल्लोवेर्स नहीं है तो आप डरने की कोई बात नहीं है आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन्फोर्मटिवे कंटेंट डेली पब्लिश्ड करिये। अगर आपके पास रियल फोल्लोवेर की संख्या १००० भी है तो भी आप इंस्टाग्राम के जरिये पैसे कमा सकते हो।और जब आपके ज्यादा फोल्लोवेर हो जायेंगे तो आपको ब्रांड आपके साथ co oprate करेंगी इससे आपको पैसे मिलेंगे।

Blogging से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आज ब्लॉग्गिंग के बारे किसी को जानकारी है, लेकिन उन्हें सही दिशा नहीं मिल पाती है। यदि आपको वीडियो बनाना नहीं पसंद है तो आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हो। यदि आम भाषा में ब्लॉग्गिंग के बारे में समझाया जाये तो लिखने के लिए हमें वेबसाइट की जरुरत होती है। वेबसाईट बनाने के लिए हमें डोमेन और होस्टिंग खरीदनी होती है|

2022 06 16 21 33 1
Blogging से पैसे कैसे कमाए

अगर आपको लिखने में रूचि है तो आप जरूर ब्लॉग्गिंग करे। हमें पहले Decide करना होगा की हमें किस विषय के बारे में अच्छी नॉलेज है फिर हम उस टॉपिक पे हमारा ब्लॉग बनाएंगे। अगर आपके पास डोमेन और होस्टिंग खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आप ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग बना सकते है।

ब्लॉग कैसे बनाए | Blog Kaise Banaye In Hindi

इसे जरूर पढे !

अभी आप सोच रहे होंगे की हा हमने ब्लॉग बना लिया तो अब हमें पैसे कैसे कमायेंगे। दोस्तों जैसे जैसे आपके ब्लॉग पे ट्रैफिक आएगा उसके हिसाब से आप की कमाई होंगी। इसके लिए आपको गूगल एडसेन्स में Apply करना होगा।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों तीसरा मेथड है मोबाइल से पैसे कमाने का वो है एफिलिएट मार्केटिंग। दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग से हम जितना छाए उतना पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए हमें हमारे सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। दोस्तों आपने Amazon, Flipkart, Shopify ,जैसे बड़े-बड़े कंपनियों के बारे में तो जाना ही होंगा|

Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?

इसे जरूर पढे !

इसमें हमें उन कंपनियों के प्रोडक्ट को ऑनलाइन माध्यम से बेचना होता है। अगर आपने अपने फ्रेंड्स या रिश्तेदारों को प्रोडक्ट रेफेर किया और उन्होंने आपके जरिये से खरीदा तो आप को कमिशन मिलेगा उसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते है|

Websites और Apps Review से पैसे कमाए 

हम वेबसाइट और एप्प रिव्यु करके भी पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको अपना paypal अकाउंट ओपन करना होंगा। बड़ी बड़ी जो कम्पनिया होती है वो मार्किट में अपना प्रोडक्ट लाने के पहले टेस्ट करवाती है ,इसलिए वो किसी ऐसे इंसान को hire करते है जिसे वेब डेवलोपमेन्ट के बारे में नॉलेज हो। 1 वेबसाइट का rewiew करने के लिए 20-25 मिनट का समय लगता है। अगर आप को वेब डेवलपमेंट में इंटरेस्ट है तो आप अप्प वेबसाइट रिव्यु करके अच्छे पैसे कमा सकते हो।

Photo बेच कर पैसे कमाए

दोस्तों अगर आपका इंटरेस्ट फोटोग्राफी में है तो आपके लिए में एक गुड न्यूज़ लेकर आयी हु। आजकल तो हर किसी को अपने स्मार्टफोन में तस्वीरें खींचने का शौक है ,क्यों न हम इस शौक को पैसे काने में लगाए। इसके लिए हमें अच्छे क्वालिटी के तस्वीरें क्लिक करनी है। जैसे आप नेचर, फ़ूड, प्लेसेस, पीपल,आदि|

2022 06 16 21 33 3
Photo बेच कर पैसे कमाए 

Shutterstock, Fotolia, iStockPhoto, Photobucket वेबसाइट के साथ आप जुड़ सकते है, इन वेबसाइट के जरिये जिन्हे भी आपके फोटो चाहिए होंगी वो आपको संपर्क करेंगे वो भी आप जिस कीमत पर बोलोगे उस कीमत पर।

Freelancing से पैसे कमाए

दोस्तों अगर आपके पास स्किल है, जिसमे आप बहुत ही अच्छे लेवल पर काम कर सकते हो तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। चाहे आपको वीडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग कुछ भी आता है तो आप उस स्किल के दम पर अच्छे पैसे कमा सकते हो|

2022 06 16 21 33 4
Freelancing से पैसे कमाए

फ्रीलांसिंग की और एक विशेशता है की, हम हमारे टाइम के हिसाब से काम कर सकते है। किसी भी प्रकार का कण्ट्रोल इसमें नहीं होता है समय का। और घर बैठे ही हम यह सब कर सकते है। यदि आपको फ्रीलांसिंग करनी है तो पहले आप कोई भी 1 स्किल सीख लो फिर fiver ,freelancer जैसे वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना कर अपनी जर्नी स्टार्ट कर सकते हो।

Digital Marketing से पैसे कमाए 

दोस्तों आज के समय में डिजिटर मार्केटर की बहुत ही अधिक मांग है। क्योकि अभी सभी काम ऑनलाइन यानि digital होने के कारन डिजिटल मार्केटिंग का ही हर जगह बोलबाला चल रहा है। डिजिटल मार्केटिंग में Google Ads और Facebook Ads का बहुत ही बड़ा योगदान होता है| ट्रैफिक लेन के लिए Google Ads और Facebook Ads का उपयोग करते है|

दोस्तों अभी तो डिजिटल मार्केटिंग ट्रेंडिंग चल रही है,अगर आप भी इस फील्ड में आना चाहते हो तो आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करके पैसे कमा सकते हो। और जब आप इस फील्ड में एक्सपर्ट बन जाओगे तो आप अपनी खुदकी डिजिटल एजेंसी भी चालू कर सकते हो।

Refer & Earn से पैसे कमाए

दोस्तों मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है , Refer and earn कुछ कम्पनिया अपने मार्केटिंग के लिए हमारे जैसे लोगो को पैसे कमाने का अवसर खुला कर देती है। कुछ कुछ कम्पनिया तो 1 रेफेर के 250 रुपये तक देते है। जैसे upstock, ग्रो, एंजेल ब्रोकिंग, Paytm, Snapdeal आदि आप अपने फ्रेंड, रिलेटिव को रेफर करके भी अच्छा पैसा कमा सकोगे|

2022 06 16 21 33 5
Refer & Earn से पैसे कमाए

Web Designing करके पैसे कमाए

दोस्तों अगर आप टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट रखते है और अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप Web Designing का कोर्स करके अपना खुद का वेब design का बिज़नेस शुरू कर सकते हो। इंटरनेट पर बहुत सारे वीडियो मौजूद है। अगर आपने अपना अच्छा पोर्टफोलियो बना लिया तो आप आसानी से फ्रीलांसिंग करके अच्छे खासे पैसे कमा पाओगे। और आज के इस डिजिटल युग में हर किसी को वेब डिज़ाइनर की जरुरत पड़ती है, अगर आप यह स्किल आत्मसात कर लोंगे तो आप बहुत पैसे कमा सकोगे।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख मे आप सब ने पैसे कैसे कमाए | Paise Kaise Kamaye 10+ सबसे अच्छे तरीके के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त किया हमने बहुत ही अच्छे तरीके आपको बताए है इन सभी तरीकों से मे खुद भी पैसे कमाता हूँ अगर आप कमाना चाहते है तो धीरे-धीरे इन तरीकों को सीखना शुरू कर दीजिए पैसे कैसे कमाए टॉपिक से संबंधित अगर आप और भी प्रश्न पूछना चाहते है तो आप कॉमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है इस लेख को शेयर जरूर करें ताकि बाकी और लोग भी Paise Kaise Kamaye के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सके|

Share This

2 thoughts on “पैसे कैसे कमाए | Paise Kaise Kamaye 10+ सबसे अच्छे तरीके”

Leave a Comment

error: Content is protected !!