Chat GPT-4 का उपयोग कैसे करें | Chat GPT Ka Upyog Kaise Kare

Join WhatsApp Group Join Now

Chat GPT का उपयोग कैसे करें | Chat GPT Ka Upyog Kaise Kare: छात्रों के लिए ज्ञान का खजाना है। जी हा दोस्तो Chat GPT openai का यह टूल बहोत ही लाभदायक साबित हो रहा है एक रिसर्च से पता लगा है Chat GPT गूगल को टक्कर देना वाला एकमात्र टूल है और साथ ही ये Chat GPT स्टूडेंट के लिए तो ये एक अनमोल तोफा है आईए हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से Chat GPT के फायदे और Chat GPT for students benefits, Chat GPT for education, Chat GPT को फ्री में उपयोग कैसे करे, coding के लिए Chat GPT का उपयोग कैसे करें

[2023] ChatGPT क्या है और काम कैसे करता है ?
ise bhi padhe

Chat GPT क्या है | Chat GPT In Hindi

दोस्तो वैसे तो Chat GPT एक सर्च इंजन है और गूगल की तरह काम करता है कुछ भी पूछो उसका जवाब कुछ ही सेकेंड में दे देता है लेकिन अब हम आपको Chat GPT के फायदे और एजुकेशन में क्या भूमिका है बारे में बताएंगे दोस्तो chat GPT के आते ही एजूकेशन से जुड़े कामो को करने में आसानी हो गई है|

जैसे : आपको कोई एप्लीकेशन लिखवानी हो तो आपको अपनी डिटेल Chat GPT के सर्च बार बार में लिख दे फिर कुछ ही सेकंड्स में चैट जीपीटी आपको आपकी एप्लीकेशन लिख कर दे देगा आदि । एजुकेशन के जुड़े काम करवा सकते है।

Chat GPT का उपयोग कैसे करें | Chat GPT Ka Upyog Kaise Kare

वैसे तो छात्र के लिए Chat GPT के फायदे बहुत हैं जिनमे से कुछ नीचे दिए गए है :

Chat GPT Ka Upyog Kaise Kare

Homework सहायक

Chat GPT आपको आपका होमवर्क करने में मदद करेगा इसके लिए आप Chat GPT को निर्देश दे ये तुरंत उसका जवाब आसानी से दे देगा।

Language Learning टूल

Chat GPT के इस्तमाल से आप कोई भी भाषा सीख सकते है इसके लिए आपको chat bot में उसी भाषा में बात करनी जो आपको सीखनी है Chat GPT आपसे इसे भाषा में बात करेगा।

Chat GPT कैफे

Chat GPT से आप कुछ भी लिखवा सकते है जैसे किसी भी तरह की एप्लीकेशन, resume, निबंध, प्रोजेक्ट, असाइनमेंट आदि । इसके लिए आपको Chat GPT को वैसा ही निर्देश देना होगा।

24*7

उपलब्ध रहता है Chat GPT आपका इसमात्र ऐसे टीचर है जो 24गुना7 आपके सवालों का जवाब दे सकता है। क्या Chat GPT assignment बनाने में भी मदद कर सकता है। जी हां Chat GPT assignment बनाने में मदद करेगा इसके लिए आपको अपने Chat GPT के चैट बोट में में टाइप करना होगा assignment बनाने का टॉपिक और डिटेल जो आपको चाहिए । फिर कुछ ही सेकेंड में आपको पूरा assignment बना कर दे देगा।

Chat GPT का फ्री मे उपयोग कैसे करें

Chat GPT आपको फ्री में ऑनलाइन सेवा प्रदान करता है अगर आप भी Chat GPT Ka Upyog Kaise Kare जानना चlहते है तो इसके लिए आपको कुछ steps को फॉलो करना होगा।

  • Step 1 गूगल पर Chat GPT सर्च करे उसके बाद Chat GPT की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे।
  • Step 2 फिर आपको अपने ईमेल आईडी से login करे
  • Step 3 login करने के बाद आपको उसका होम पेज दिखाई देगा जहा पर नीचे में सर्च बार होगा।
  • Step 4 फिर आपको जो भी कुछ chat gpt se chiye वो टॉपिक search बार में टाइप करे।
  • Step 5 फिर कुछ ही सेकेंड में chat gpt आपको अपने दिए गए आदेश अनुसान आपका काम कर देगा।

Resume बनवाने के लिए Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करे

जी हा दोस्तो, Chat GPT से आप अपना resume भी बनवा सकते है वो भी कुछ ही सेकंड्स में इसके लिए आपको Chat GPT के chat bot मे create a resume+अपनी डिटेल और कंपनी की डिटेल जिसमे अप्लाई करे हो वो बताना है फिर कुछ ही सेकंड्स में आपको Chat GPT resume बना कर दे देगा।

Coding के लिए Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें

Chat GPT कोडिंग के लिए उपयोगी हो सकता है। निम्नलिखित तरीकों के माध्यम से आप ChatGPT का उपयोग करके कोडिंग कर सकते हैं:

  • एक Python IDE का उपयोग करें
  • Hosted API का उपयोग करें
  • लाइब्रेरी का उपयोग करें

इन तरीकों में से आप जो भी तरीका चुनें, उसे आपके कोडिंग हो जाएगी।

Chat GPT Ka Upyog Kaise Kare से संबंधित प्रश्न (FAQ)

Que: Chat GPT को किस कंपनी ने बनाया है?

Ans: Chat GPT को OpenAI कम्पनी कम्पनी ने बनाया है।

Que: Chat GPT full form क्या होता है?

Ans: Chat GPT की full form (Chat Generative Transformer ) होता है।

Que: Chat GPT की शुरुआत कब हुई? यह किस भाषा में काम करता हैं?

Ans: Chat GPT की शुरुवात 30 नवंबर 2022 को sam Altman की कंपनी OpenAI ने की । हाल ही में अब chat GPT अब सभी भाषा में काम कर रहा है ।

Que: Chat GPT का मालिक कौन है?

Ans: Chat GPT के मालिक Sam Altman है|

Que: क्या Chat GPT फ्री है?

Ans: अगर हम chat gpt के लेटेस्ट वर्जन की बात करे यानी chat gpt 4 तो ये फ्री नही है जबकि chat gpt का पुराना वर्जन एकदम फ्री काम कर रहा है chat gpt 4 के मुकाबला इसमें काम की फीचर देखने को मिलते है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख मे आप सब ने Chat GPT In Hindi | Chat GPT Ka Upyog Kaise Kare के बारे मे जाना उम्मीद करते है की ये लेख आपको पसंद आया होगा इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें|

Share This

Leave a Comment

error: Content is protected !!