WhatsApp चैनल कैसे बनाए | WhatsApp Channel Complete Process 2023

Join WhatsApp Group Join Now

दोस्तों हाल ही मे WhatsApp का नया अपडेट आया है जिसमे आपको बहुत सारे चैनल देखने को मिल होगा, ये चैनल वाला फीचर्स अभी नया है और सबको अभी नहीं मिला है अगर आप ये जानने के लिए आए है की अपना खुद का WhatsApp चैनल कैसे बनाए | WhatsApp Channel Kaise Banaye तो इस लेख को पूरा जरूर पढे!

दोस्तों अभी तक आपने YouTube चैनल, Instagram चैनल, Telegram चैनल देखा होगा लेकिन दोस्तों अब जल्द ही आपको WhatsApp पर भी चैनल देखने को मिल सकता है|

WhatsApp चैनल क्या है | WhasApp Channel Kya Hai

WhatsApp ने हाल ही मे एक अपडेट लेकर आया है जिसमे आप WhtsApp मे अपना खुद का चैनल बना सकते है तो आइए जानते है की WhatsApp Channel क्या है | WhasApp Channel Kya Hai

WhatsApp चैनल बिल्कुल ही Telegram और Instagram चैनल की तरह होने वाला है जैसे आप Telegram और Instagram पर चैनल बनाते थे ठीक उसी प्रकार अब आप WhatsApp पर भी चैनल बना सकते है|

अब आपको WhatsApp पर Group बनाने की कोई जरूरी नहीं है क्योंकि अब ये सारा काम अब आप WhatsApp Channel के माध्यम से कर सकते है| WhatsApp Channel बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है उनलोगों के लिए जिनके Group मे बहुत सारे लोग जुड़े हुए है|

एक ध्यान रखने वाली बात ये है की ये WhatsApp Channel फीचर्स अभी बीटा मे है मतलब ये अभी सब लोगों के उपयोग के लीये नहीं है अगर आपके फोन मे नहीं है तो आप घबराए नहीं ये धीरे धीरे करके सभी के फोन मे आ जाएगा|

WhatsApp Channel बनाने के फायदे

WhatsApp Channel फीचर्स भले ही अभी नया है लेकिन WhatsApp Channel बनाने के बहुत सारे फायदे है जिनके सभी फायदे के बारे मे हम इस लेख मे बताने वाले है-

  • Privacy- WhatsApp Channel बनाने का एक फायदे यह है की इससे आपका Privacy जैसे की आपका फोन नंबर चैनल के किसी भी मेम्बर को नहीं दिखेगा| जबकि WhatsApp Group मे एसा नहीं है वहाँ पर सब लोग एक दूसरे का फोन नंबर देख सकते है|
  • High Growth- WhatsApp Channel मे ग्रोथ का कोई लिमिट नहीं है मतलब इसमे जितना चाहे उतना लोग आपको फॉलो कर सकता है जबकि WhatsApp Group मे आप लिमिटेड लोगों को ही जोड़ सकते है|

Instagram Threads क्या है? | Threads Account कैसे बनाए?

इसे भी पढे!

WhatsApp चैनल कैसे बनाए | WhatsApp Channel Kaise Banaye

अभी ऊपर आपने WhatsApp चैनल के बारे मे बहुत जानकारी प्राप्त किया आइए अब जानते है की WhatsApp चैनल कैसे बनाए | WhatsApp Channel Kaise Banaye यहाँ स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया गया है इसलिए पोस्ट को अंत तक पढे और कोई भी जानकारी मिस ना करें|

  • Step-1: दोस्तों सबसे आपको WhatsApp को प्ले स्टोर दे इंस्टॉल करना है और WhatsApp के नए अपडेट को अपने मोबाईल मे अपडेट कर लेना है| आप बिना अपडेट किए हुए WhatsApp चैनल नहीं बना पाएंगे|
  • Step-2: फिर आपको WhatsApp को ओपन करना है और Updates के तब मे जाना है वहाँ नीचे आपको एक Channels का सेक्शन दिख रहा होगा उसके बगल मे एक प्लस का बटन है आपको इस बटन पर क्लिक करना है| जैसा की नीचे के फोटो मे दिखाया गया है|
WhatsApp Channel Kaise Banaye 3
  • Step-3: प्लस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे एक Create Channel का बटन मिलेगा फिर आपको इसी बटन पर क्लिक करना है| जैसा की नीचे के फोटो मे बताया गया है|
WhatsApp Channel Kaise Banaye 2
  • Step-4: Create Channel पर क्लिक करने के बाद आपको अपने चैनल का Name, Description और Logo लगाना है फिर आपको नीचे Create Channel पर क्लिक करना है| जैसे की नीचे के फोटो मे बताया गया है|
WhatsApp Channel Kaise Banaye 1
  • Step-5: इसके बाद आपका चैनल बनकर तैयार हो चुका है, आप नीचे के फोटो से देख सकते है की चैनल बनने के बाद आपको कैसा दिखेगा|
WhatsApp Channel Kaise Banaye 5
  • Step-6: चैनल बनने के बाद आप अपने प्रोफाइल पर जाकर अपने चैनल को शेयर कर सकते है, जैसा आप नीचे के फोटो मे देख सकते है|
WhatsApp Channel Kaise Banaye 4
  • Step-7: अगर आपको चैनल को डिलीट करना है तो आप इसको डिलीट आसानी से डिलीट कर सकते है| डिलीट करने के लिए आपको Delete Channel पर क्लिक करना है| जैसा की आपको नीचे के फोटो मे दिखाया गया है|
WhatsApp Channel Kaise Banaye

FAQ: (WhasApp Channel Kya Hai)

1. WhatsApp चैनल कब लॉन्च हुआ है?

Ans: WhatsApp चैनल 2023 मे लॉन्च हुआ है|

2. WhatsApp चैनल का मालिक कौन है?

Ans: WhatsApp चैनल का मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग है|

3. क्या WhatsApp चैनल के लिए पैसे देने पड़ेंगे?

Ans: जी नहीं WhatsApp चैनल बिल्कुल फ्री है इसके लिए आपको कोई भी पैसे नहीं देने होंगे|

4. क्या WhatsApp चैनल का उपयोग सब लोग कर पाएंगे?

Ans: जी हाँ बिल्कुल WhatsApp चैनल का उपयोग सब लोग कर पाएंगे|

निष्कर्ष

आज के इस लेख मे आप सब ने हाल मे ही लॉन्च हुए WhatsApp के नए फीचर्स WhatsApp Channel क्या है | WhasApp Channel Kya Hai एवं WhatsApp चैनल कैसे बनाए | WhatsApp Channel Kaise Banaye के बारे ने पूरा जानकारी प्राप्त किया है उम्मीद करते है इस लेख से आपको कुछ सीखने को मिल होगा अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें|

Share This

Leave a Comment

error: Content is protected !!