Instagram Threads क्या है? | Threads Account कैसे बनाए?

Join WhatsApp Group Join Now

अगर आप भी यहाँ पर ये जानने आए है की Instagram Threads Kya Hai, Instagram Threads Features और Instagram Threads Account कैसे बनाए के बारे मे जानने के लिए आए है तो लेख को पूरा जरूर पढे इस लेख मे आपको सभी प्रश्नों का हल मिलेगा|

दोस्तों इंस्टाग्राम की पेरन्ट कंपनी मेटा (Meta) ने हाल ही मे एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया और ये बहुत ही वायरल हो रहा है, वायरल होने का राज है इसका फीचर्स, ये प्लेटफॉर्म बिल्कुल Twitter की तरह दिखता है और काफी सारे फीचर्स Twitter प्लेटफॉर्म से मिलता जुलता है| बहुत सारे लोग इस प्लेटफॉर्म को काफी पसंद कर रहे है वही बहुत सारे लोग इस प्लेटफॉर्म को पोक भी कर रहा है की ये Twitter का कॉपी वर्ज़न है|

Uniform Civil Code (2023), समान नागरिक संहिता क्या है?

इसे भी पढे!

Instagram Threads क्या है? | Threads APK

Threads बिल्कुल Twitter की तरह ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जैसे हम Twitter पर Text करते थे वैसे ही Threads भी है एक Text Sharing Platform है जो की Instagram के पेरन्ट कंपनी मेटा (Meta) के के द्वारा लॉन्च किया है| यहाँ पर आप Text ही नहीं बल्कि Text के साथ Images और Videos भी शेयर कर सकते है|

Instagram Threads Kya Hai

जैसे की आप सब जानते है की इंस्टाग्राम पर हम फोटो और विडिओ ही पोस्ट कर सकते थे वह पर Text Conversation का कोई फीचर्स नहीं था इसलिए Instagram Threads प्लेटफॉर्म को बनाया गया है कि इंस्टाग्राम के सभी Users इस प्लाटोफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके पब्लिक Conversation कर सके|

इस प्लेटफॉर्म का उपयोग आप इंस्टाग्राम के अंदर नहीं कर पाएंगे इसके लिए एक नयी App लॉन्च किया गया है उसको आपको डाउनलोड करना होगा| App का नाम है Threads जो Play Store और App Store दोनों जगह पर उपलब्ध है आप वहाँ से डाउनलोड कर सकते है|

Instagram Threads Features | Threads APK

जैसे Twitter प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे फीचर्स मिलते थे आपको; वैसा ही फीचर्स आपको Threads प्लेटफॉर्म पर भी मिलेने वाला है| Threads के नए नए फीचर्स का इस्तेमाल करके आप बहुत सारा फॉलोवर्स बढ़ा सकते है|

Text Content: यहाँ पर आप 500 character तक का Text को शेयर कर सकते है, जबकी Twitter पर आप 250 character तक का Text कर सकते थे|

Image Content: यहाँ पर आप थ्रेड के साथ साथ फोटो को भी शेयर कर सकते है जैसा की आप Twitter पर करते थे|

Direct Link: ये काफी मजेदार और उपयोगी फीचर्स है, यहाँ पर आप थ्रेड के साथ मे डायरेक्ट लिंक को जोड़ सकते है| जिससे की आप अपने किसी भी विडिओ और प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते है|

Video Content: यहाँ पर आप थ्रेड के साथ साथ विडिओ कंटेन्ट भी साझा कर सकते है, यहाँ पर 5 मिनट तक का विडिओ शेयर किया जा सकता है| ये Content Creator के लिए काफी ही उपयोगी साबित हो सकता है| साथ ही बिजनस अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट भी कर सकते है|

Instagram Threads Kya Hai edited 1

Instagram Threads APK Download

इंस्टाग्राम के पेरन्ट कंपनी मेटा ने Threads APK को अफिशल रूप से लॉन्च किया है इसलिए ये एप आपको MOD APK के रूप मे अभी नहीं मिलेगा इसलिए इसे आपको अफिशल तरीके से डाउनलोड करना होगा| Threads APK Download अफिशल तरीके से Play Store और App Store से किया जा सकता है| इसके लिये आपको किसी थर्ड पार्टी वेबसाईट पर जाने की जरूरत नहीं है|

NameInstagram Threads App
OwnerMeta Linc.
FounderMark Zuckerberg
Launch Date6th July 2023
Launch Time10 Am
Linkthreads.net
Known AsTwitter rivalry app for threads
instagram threads apk download

Instagram Threads Account कैसे बनाए?

Threads APK को मेटा ने अपने eco-system से साथ लॉन्च किया है इसका मतलब आपको थ्रेड पर अकाउंट बनाने के लिए अलग से अकाउंट बनाने की कोई जरूरत नहीं है| जीतने भी Users इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है उसको अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है वो अपने इंस्टाग्राम Userid और Password के साथ login करके Threads पर अपना अकाउंट बना सकते है अगर आपके पास इंस्टाग्राम नहीं है और आप थ्रेड पर अपना अकाउंट बनाना चाहता है तो इसके लिए आपको पहले इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना होगा| उसके बाद ही आप अपना अकाउंट थ्रेड पर बना सकते है|

Instagram Threads Account बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

स्टेप 1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Threads एप्प को डाउनलोड करें|

स्टेप 2. फिर एप्प को ओपन करें|

स्टेप 3. फिर इंस्टाग्राम अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा यहाँ अपना इंस्टाग्राम Id से लॉगिन करें|

स्टेप 4. फिर अकाउंट इम्पोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करे सारी जानकारी खुद ही इंस्टाग्राम से इम्पोर्ट हो जाएगया|

ध्यान देने वाली बात यहाँ पर अपना नाम और username बदल नहीं पाएंगे इसको बदलने के लिए आपको पहले इंस्टाग्राम का नाम और username बदलना होगा|

Threads APK से जुड़े कुछ तथ्य

Instagram Threads एप्प से जुड़े कुछ यसे तथ्य जो आपको जानना चाहिए-

  1. Threads एप्प Twitter से inspire है|
  2. Threads एप्प का लोगों जलेबी की तरह दिखता है|
  3. Elon Musk Threads एप्प के खिलाफ केस फाइल करने वाले है|
  4. Elon Musk ने Threads एप्प के लॉन्च के बाद Twitter पर रिप्लाइ करते हुए कहा काम्पिटिशन चलेगा चोरी नहीं
  5. Threads एप्प ने Users Signup मे अप तक के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का रिकार्ड ब्रेक कर दिया है|

FAQ: Instagram Threads APK

Que.1 Threads क्या है?

Ans: Threads एक Text Sharing Platform है जो की Instagram के पेरन्ट कंपनी मेटा (Meta) के के द्वारा लॉन्च किया है| यहाँ पर आप Text ही नहीं बल्कि Text के साथ Images और Videos भी शेयर कर सकते है|

Que. क्या हम Threads एप्प पर अपना नाम बदल सकते है?

Ans: ध्यान देने वाली बात यहाँ पर अपना नाम और username बदल नहीं पाएंगे इसको बदलने के लिए आपको पहले इंस्टाग्राम का नाम और username बदलना होगा|

Que. क्या Threads एप्प कॉपी किया गया है?

Ans: Threads कुछ हद तक Twitter का कॉपी है लेकिन पूरी तरह से नहीं कह सकते है|

Que. Threads एप्प को कहाँ से डाउनलोड करें?

Ans: Threads एप्प को आप प्ले स्टोर एवं एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते है|

Que. Threads एप्प का मालीक कौन है?

Ans: Threads एप्प को इंस्टाग्राम के पेरन्ट कंपनी मेटा (Meta) के द्वारा लॉन्च किया है और मेटा कंपनी का मालीक Mark Zuckerberg है इसलिए Threads एप्प का मालीक भी Mark Zuckerberg है|

निष्कर्ष

आज के इस लेख मे आप सब ने हाल ही मे इस्तग्राम के द्वारा लॉन्च कीए गए वायरल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram Threads Kya Hai, Instagram Threads Features और Instagram Threads Account कैसे बनाए बारे मे जाना| इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे मे जान पाए|

Share This

5 thoughts on “Instagram Threads क्या है? | Threads Account कैसे बनाए?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!