पैसिव इनकम क्या है | Passive Income Kya Hai | 7+ Best Passive Income Ideas in Hindi

Join WhatsApp Group Join Now

Passive Income Kya Hai | पैसिव इनकम क्या है? | Passive Income Ideas in Hindi | Passive Income Tips in Hindi | पैसिव इनकम कैसे करें? | पैसिव इनकम के फायदे ये एसे टॉपिक है जिसके बारे मे अधिकतर लोग जानना चाहते है|

पैसा एक ऐसी चीज है जो हर किसी को प्रभावित करती ही है, चाहे वह प्रत्यक्ष रूप से हो या अप्रत्यक्ष रूप से हो, यह हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

हम सभी अपने जीवन में कहीं न कहीं केवल इसी के लिए ही काम करते है इसलिए कम ही सही लेकिन इनकम करना जरूरी है।

लेकिन क्या हो कि आप खुद के लिए पैसे कमाने का जरिया बना लें जिससे कि आपको बाद में बिना किसी काम के घर बैठे पैसे कमाने का जरिया बन सके और यह संभव है “पैसिव इनकम” की मदद से।

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Sudh Hindi पर आज हम बात करने जा रहे है, पैसिव इनकम के बारे में… पैसिव इनकम क्या है? (Passive Income Kya Hai) पैसिव इनकम के क्या फायदे है? पैसिव इनकम बनाने के ऐसे कौन-कौन से तरीके है? उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा।

पैसिव इनकम क्या है? (Passive Income Kya Hai) –

अगर आप भी यह सोचते है कि Passive Income Kya Hai तो जब भी हम कोई जॉब करते है तो तो जॉब करने के साथ ही हमें हर महीने हमारी सैलरी मिलती रहती है।

Passive Income Kya Hai

यह सैलरी हमारे सक्रिय रूप से रोज काम करते रहने के कारण दी जाती है, इसे एक्टिव इनकम कहा जाता है, क्योंकि जैसे ही हम काम करना बंद कर देते है तो हमारी इनकम मिलनी भी बंद हो जाती है।

पैसिव इनकम इसके ठीक विपरीत है… पैसिव इनकम में आप एक बार किसी एसेट को बनाते है और उस एसेट की मदद से बाद में बिना किसी एफ़र्ट के पैसे कमाते है।

पैसिव इनकम बनाने के लिए शुरुआत में मेहनत लगती है लेकिन उसके बाद जब एक बार एसेट सेट हो जाता है तो उसके बाद बहुत काम मेहनत या बिना किसी मेहनत के आप इससे पैसे कमाते है।

पैसिव इनकम कमाने के लिए आपको बहुत ज्यादा नॉलेज की भी जरूरत नहीं है, इसें आपको बहुत से ऐसे ऑप्शन मिल जाएंगे जिसमें से आप अपने अनुसार कोई स भी चुन सकते है।

जानिए घर बैठे पैसे कैसे कमाए | Paise Kaise Kamaye 10+ सबसे अच्छे तरीके

इसे जरूर पढ़े !

पैसिव इनकम कैसे करें?

पैसिव इनकम करने के लिए शुरुआत में इनवेस्टमेंट साथ ही मेहनत की जरूरत पड़ती है, अलग-अलग बिजनेस में यह अलग-अलग हो सकती है।

लेकिन एक बार जब आप इसे सेट कर लेते है तो फिर आपके सोर्स को मेंटेन करके रखना होता है, समय के साथ आपको पैसे मिलते रहते है, कुछ बिजनेस में तो आपको लाइफटाइम तक इनकम की गारंटी होती है।

Passive Income Kya Hai इसके बारे में आपको जानकारी मिल गई होगी, नीचे हमने ऐसे ही कुछ पैसिव इनकम करने के तरीके के बारे में बात की है –

Network Marketing

हो सकता है कि ये बिजनेस आपने पहले भी किया हो और इससे आपका अनुभव सही न रहा हो, या आपने बीते समय में इसकी वजह से नुकसान भी देखा हो।

यदि ऐसा है तो आपने या गलत कंपनी जॉइन कर लिया होगा या फिर गलत लोगों के चक्कर में पड़ गए होंगे।

लेकिन अगर ध्यान से देखें तो यह पैसे कमाने का एक ऐसा माध्यम है जो कोई और इंडस्ट्री दे ही नहीं सकती, इस बिजनेस में आपको अपनी पूरी टीम को साथ लेकर चलना होता है, उन्हें समय-समय पर गाइड करना होता है और यही इसको खास बनाती है।

लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जहां से आप एक अच्छा खासा पैसिव इनकम जनरेट कर सकते है, नेटवर्क मार्केटिंग की सबसे खास बात यह है कि यह पीढ़ी दर पीढ़ी ट्रांसफर होती रहती है।

मतलब आपने जहां से बिजनेस को छोड़ा है वही से अपने बच्चे को इसकी कमान दे सकते है आऊर आपकी इनकम वही से आगे बढ़ती रहेगी, जो की किसी भी जॉब में संभव नहीं है।

हालांकि ऐसी कुछ ही कंपनियां है जो नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए सही है, इसलिए इसका मतलब यह न समझें कि जो भी नई कंपनी मार्केट में आ रही है वो सही ही हो।

किसी भी तरह के लुभावने सपने देने वाली कंपनी से बच के रहें, हर बिजनेस की तरह इसमें भी शुरुआत में मेहनत लगती है और स्ट्रगल करना पड़ता है।

Real Estate

यदि आपके पास किसी भी प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने के लिए बजट है तो इस बिजनेस में जा सकते है, रियल इस्टेट बिजनेस में आपको हर महीने प्रॉफ़िट नहीं मिलने वाला, जब इसमें आप प्रॉपर्टी को सेल करते है तभी आपको लाभ मिलता है तो इस बात का ध्यान रखें।

आज के समय में में रियल एस्टेट में चीजों के दाम काफी तेजी से बढ़ जाते है, कभी-कभी तो इसमें इतना उछाल आता है कि एक साल में ही आपकी इनवेस्टमेंट दुगुनी हो जाती है, जैसे उन जगहों पर जहां कोई नया हाइवे या कोई गोवर्मेंट ऑफिस या कोई बड़ी इंडस्ट्री लगने वाली होती है।

ऐसी जगहों पर यदि आपने इन्वेस्ट किसी प्लॉट या फ्लैट में किया है तो चांस है कि इसकी कीमत काफी ज्यादा बढ़ जाए।

इस तरह के मौके यदि मिलते है तो इस बिजनेस में इनवेस्टमेंट आपको अच्छा रिटर्न दे सकती है।

Stock Market

अक्सर लोग स्टॉक मार्केट / शेयर मार्केट का नाम सुनकर इससे दूर भागते है, इसके पीछे कारण है कि या तो ऐसे लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है या फिट कुछ लोगों से गलत चीजें सुन ली होती है, हमारा इंसानी दिमाग ऐसा होता है, कि खतरे के प्रति ज्यादा सचेत रहता है तो चाहे झूठ ही सही हम इसपर आँख बंद करके भी यकीन कर लेते है।

स्टॉक मार्केट पैसिव इनकम का सबसे बेहतर माध्यम है जहां से सही में आप एक बार इनवेस्टमेंट करके जीवनभर अच्छा रिटर्न ले सकते है, बस इसे सही तरीके से किया जाए तो।

ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने इस फील्ड में काफी पैसे कमाए है और आज भी कम रहे है, इस तरह के बिजनेस में इन्वेस्ट करने से पहले बस आपको इसके बारे में जानकारी हासिल करनी होगी।

एक बार जब आपको इसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी हो जाए तो आप थोड़ा-थोड़ा करके इनवेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते है।

Angel Investor

यदि आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पर्याप्त मात्रा में फंड है और आप इन्वेस्ट करने के नए तरीके खोज रहे है तो, ऐन्जल इन्वेस्टर के तौर पर भी इनवेस्टमेंट कर सकते है।

जब भी कोई स्टार्टअप या बिजनेस की शुरुआत होती है तो उसे शुरू करने के लिए पैसे लगते ही है, यदि वह अच्छा चल रहा है तो उसे और आगे बढ़ाने के लिए भी कई बार ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती है ऐसे में आप इस तरह के स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट करके इसमें काफी अच्छा रिटर्न ले सकते है।

कई बार तो इस तरह के बिजनेस में हजारों गुण तक के रिटर्न भी देखने को मिलते है और कभी-कभी बिजनेस डूब भी जाते है, तो इस तरह के बिजनेस में इन्वेस्ट करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर लें।

Rent A House/Car/Bike

अगर आपका घर ऐसी जगहों के आसपास मौजूद है जहां कोई फेमस टूरिस्ट प्लेस है, तो वहाँ पर आने वाले पर्यटकों के लिए हाउस रेंट, कार या बाइक भी दे सकते है।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ एक बार बड़ी इनवेस्टमेंट करनी होगी इसके बाद आपका बिजनेस शुरू हो जाने के बाद इसके मेंटेनेंस का ख्याल रखना पड़ेगा।

यदि आप इसे वर्कर के द्वारा ऑपरेट करते है तो यह पैसिव इनकम का एक सबसे अच्छा सोर्स बन सकता है और यह लाइफ्टाइम इनकम का एक अच्छा जरिया है।

इसके अलावा भी हाउस रेंट शहरों या किसी फेमस बिल्डिंग के पास जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, पासपोर्ट ऑफिस, या किसी यूनिवर्सिटी संस्थान के पास शुरू कर सकते है।

यह बिजनेस कभी फेल नहीं होने वाला समय के साथ लोग आते रहते है, आप अपने हिसाब से खुद या किसी दूसरे ऑपरेटर की मदद से चला सकते है।

Sell Book/eBooks

यदि आप लिखना जानते है जैसे कोई साहित्य, घटनाक्रम, संस्मरण, अपनी यात्रा का विवरण रोचक ढंग से या किसी खास जानकारी के बारें में तो आप किताब लिखकर भी पैसिव इनकम जनरेट कर सकते है।

आज के समय किताब लिखने का एक नया तरीका eBook के रूप में प्रचलित हुआ है जो कि और भी ज्यादा आसान है अपनी नई किताब को पब्लिश करने का।

यदि आप किसी किताब को लिखते है तो उससे काफी लंबे समय तक एक अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते है, बस इसके लिए आपके पास कोई ऐसी जानकारी जो लोगों के काम आए, उनकी हेल्प करे।

eBook ने आज के समय में किताब लिखने और इसे पब्लिश करने के काम को काफी आसान कर दिया है तो देर किस बात की आज ही कुछ न कुछ लिखना शुरू कर दें।

Sell a Course

आपको किसी चीज के बारे में जानकारी है या आप किसी फील्ड के एक्सपर्ट है और यह जानकारी बाकी दूसरे लोगों के लिए भी हेल्पफुल हो सकती है तो आप इस जानकारी को शेयर करके भी पैसे कमा सकते है।

बस आपको जिस चीज के बारे में भी जानकारी है उसके बारे में एक कोर्स बना कर उसे अच्छी कीमत पर बेच सकते है लेकिन यह तभी संभव है जब वह जानकारी वास्तव में दूसरों के लिए हेल्पफुल हो इससे उनको कोई फायदा जरूर हो, इससे वे ज्यादा पैसे कमा सकें, उनके ज्ञान में वृद्धि हो।

ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग कोर्स बना कर सेल करके करोड़ों रुपये कमाए है, इसी से जुड़ा एक प्लेटफॉर्म है Skil Share जहां पर आप खुद के कोर्स बनाकर बेच सकते है।

यदि आपको किसी भी चीज के बारे में जानकारी नहीं है तो उसके बारे में अभी से सीखना शुरू कर दें, ताकि आने वाले समय में आप इसी तरह के कोर्स की मदद से इनकम कर सकें।

Sell Digital Products Online

यह तरीका उनके लिए काफी फायदेमंद है जो फ़ोटोग्राफी का शौक रखते है, ग्राफिक डिज़ाइनिंग का काम करते है या सॉफ्टवेयर बनाने का काम करते है।

आप अपना काम करते हुए कुछ भी लोगों के काम की चीजें बनाकर भी पैसे कमा सकते है, अगर अकप फोटोग्राफर है तो “स्टॉक फ़ोटोग्राफी” की मदद से एक्स्ट्रा पैसिव इनकम बना सकते है।

यदि सॉफ्टवेयर डेवलपर है तो छोटे-छोटे सॉफ्टवेयर या एप्स बना कर भी उसे सेल कर सकते है और इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

आज के समय में ऐसी बहुत सी वेबसाईट है जहां पर इन चीजों को आसानी से बेच जा सकता है, और “envato element” उनमें से एक है, इस वेबसाईट पर कोई भी सामान आप एक बार लिस्ट कर देते है और जितनी बार वो सेल होता है उतनी बार आपको, इसके पैसे मिलते है।

यदि आप कोई ऐसी चीज बनाते है जिसकी लोगों को वास्तव में जरूरत है तो यहाँ पर सालों तक सेल आती रहती है।

अगर उदाहरण की बात करें तो एक ग्राफिक डिजाइनर ने केवल एक इमेज की मदद से चार साल में 40 लाख रुपये से ज्यादा पैसे कमाए, केवल एक इमेज से, 4$ की यह ग्राफिक हजारों बार लोगों ने खरीदी और जितनी बार लोगों ने इसे खरीदा उतनी बार इसके पैसे डेवलपर को मिले और चार सालों में यह इतनी बड़ी राशि हो गई।

पैसिव इनकम के फायदे

तो दोस्तों पैसिव इनकम क्या है | Passive Income Kya Hai इसके बारे में हमने बात की, यदि आप इसे शुरू करते है तो इसके कई सारे फायदे है, कुछ ऐसे कारण है आपको जरूर इस तरह के बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए प्रेरित करेंगे –

1. पैसिव इनकम आपका दूसरा इनकम सोर्स होता है, एक्सपर्ट के मुताबिक आपके पास हमेशा एक से ज्यादा इनकम के सोर्स होने चाहिए, जो कि इस मेथड से आसानी से संभव है।

2. पैसिव इनकम के लिए कुच्छ कामों में आपको दिनभर के लिए मौजूद रहने की जरूरत नहीं पड़ती है।

3. अपनी सुविधानुसार पार्ट टाइम या फुल टाइम इसे किया जा सकता है।

4. थोड़ी सी भी इनवेस्टमेंट से इसे शुरू किया जा सकता है और अपनी क्षमता के अनुसार जितना चाहें इन्वेस्ट कर सकते है, उसी तरह रिटर्न भी मिलता है।

5. पैसिव इनकम आपको सही मायनों में पैसे कमाने की आजादी देती है।

निष्कर्ष

तो ये थे पैसिव इनकम करने के कुछ तरीके ऐसे हजारों तरीके है जिनसे आप पैसे कमा सकते है बस जरूरत है तो उन्हें पहचनाने की ऐसे मौके का सही समय पर फायदा उठाने की।

तो दोस्तों पैसिव इनकम क्या है | Passive Income Kya Hai के बारें में यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं नीचे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से, साथ ही इससे जुड़ा यदि आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे भी लिखना न भूलें।

About the Author

Hello Friends, मेरा नाम Rakesh Kumar Sawant है, मैं एक डिजिटल कंटेन्ट क्रिएटर और www.TechEnter.in का Founder हूँ, इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी, टिप्स और ट्रिक्स, ब्लॉगिंग, योजना, लाइफस्टाइल, पैसे कमाने के तरीके और सोशल मीडिया के साथ ही और भी ढेर सारी टॉपिक से जुड़ी बहुत सी जानकारीयां मिलेंगी, हमेशा कुछ नया सीखने के लिए हमारे ब्लॉग पर विज़िट करें।

Share This

Leave a Comment

error: Content is protected !!