Free Blog Kaise Banaye: आप सब ने कही न कही Blogging के बारे मे सुना ही होगा चाहे वो YouTube के द्वारा हो या Google के द्वारा सुना तो जरूर होगा और उसी को सुनके आपके मन मे भी Blogging शुरू करने का ख्याल आया होगा पर बात ये है कि Blogging शुरू करने से पहले एक Blog Website बनाना पड़ता है जिसको बनाने मे आपको हजारों रुपये खर्च हो सकते है लेकिन इस ब्लॉग मे मैं आप सभी को बताऊँगा आप Free Blog Kaise Banaye इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़े आपको Step-By-Step Complete Guide मिलेगा जिससे आप Free Me Blog Kaise Banaye प्रश्न का उत्तर जान सकते है |
Free Blog Kaise Banaye जानने से पहले आपको ये जानना चाहिए कि Blog Kya Hai, Blog बनाने के लिए किन-किन उपकरणों की आवश्यकता पड़ती है, Mobile se free blog kaise banaye और एक Seo Blogpost kaise Likhe
Blog Kya Hote Hai
Blog एक येसा जरिया है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति एक Website बनाते है और अपना Knowledge, Information को लोगों के साथ शेयर करते है आसान भाषा मे कहा जाय तो Blog एक Website की तरह ही होता है जिसपर लोग अपनी Skills, Knowledge की जानकारी लोगों तक पहुचाते है और इस पूरे Process को Blogging भी कहते है |
ब्लॉग कितने प्रकार के होते है ?
- ब्लॉग दो प्रकार के होते है;
- Personal Blogging
- Professional Blogging
Mobile se Free blog kaise banaye 2024
मोबाईल से ब्लॉग बनाना बहुत आसान है; अगर आप जानना चाहते है कि Mobile se free blog kaise banaye 2024 मे आपको इन चीजों की जरूरत पड़ सकती है
- Gmail Id- दोस्तों इंटरनेट पे कही भी खाता बनाने के लिए आपको Gmail Id की जरूरत पड़ सकती है इसलिए आप अपना Gmail Id जरूर बना ले |
- Internet- आज के इस जमाना मे आप बिना Internet के Online कुछ भी नहीं कर सकते है गेम खेलना हो या फिल्म देखना हो या Online कोई काम करना हो आप बिना internet के कुछ नहीं कर सकते है इसलिए आपके पास एक बेहतर Internet Connection जरूर होना चाहिए |
- Computer- Blog kaise banaye प्रक्रिया को करने के लिए आपको बहुत देर तक Browser पर रहना पर सकता है इसलिए आपके पास एक Computer या Laptop जरूर होना चाहिए अगर आपके पास Computer या Laptop नहीं है तो आप किसी अच्छे Mobile या Tablet से काम चला सकते है |
- Domain– दोस्तों जैसे आपका एक नाम होता है जिससे लोग आपको जानते है उसी तरह आपके Blog Website का भी नाम होना चाहिए, जिससे लोग आपके Blog Website की पहचान आसानी से कर सकते है जिसको Systematic भाषा मे Domain भी कहा जाता है |
- Hosting– दोस्तों जैसे हम सभी को रहने के लिए घर की जरूरत पड़ती है ठीक उसी प्रकार आपके Blog Website पर अपलोड किये गए Files को रखने के लिए जगह की जरूरत पड़ती है, जिसको Systematic भाषा मे Hosting भी कहा जाता है |
- Content Management System- दोस्तों जैसे हम सभी को जीवित रहने के लिए Oxygen आवश्यक है ठीक उसी प्रकार आपके Blog Website को Search Engine मे लाने के लिए एक System की जरूरत पड़ती है, जिसको Systematic भाषा मे Content Management System भी कहा जाता है |
एक अच्छा Domain का नाम कैसे चुनें ?
Domain हमारे Blog Website के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होते है इसलिए हमे Domain का नाम सोच समझकर चुनना चाहिए जब भी आप अपना Blog Website बनाये उससे पहले ये जरूर सोचे कि आखिर आपको अपने ब्लॉग वेबसाईट के लिए कौन सा Domain नाम परफेक्ट होगा क्युकि बहुत लोग Domain का नाम चुनते समय बहुत सारे गलतिया करते जिनके वजह से उनको भविष्य मे बहुत समस्याए होती है एक अच्छा Domain का नाम हमारे वेबसाईट की रैंकिंग में बहुत उपयोगी साबित हो सकते है इसलिए जब भी आप अपना ब्लॉग वेबसाईट बनाये तो Domain का नाम पूरी रिसर्च के साथ ही चुने |
Domain का नाम चुनते समय इन सभी बातों का ध्यान अवश्य रखे !
- हमेशा Top Level Domain (.com, .in, .net, .org) ही खरीदे
- Domain का नाम छोटा चुने; जैसे (youtube.com, google.com, facebook.com, amazon.com)
- Domain मे Keyword ना जोड़े; जैसे (5bestcar.com)
- Domain अपने Niche से संबंधित ही खरीदे
- Domain सबसे अलग खरीदे
Hosting कौन सा लेना चाहिए ?
Hosting हमारे ब्लॉग वेबसाईट के लिए बहुत जरूरी होता है बिना Hosting के आप अपना वेबसाईट नहीं बना सकते है आपके वेबसाईट पर जितना भी Files (images, Videos) अपलोड होंगे वो सब Hosting मे ही होंगे वैसे तो Hosting बहुत प्रकार के होते है लेकिन आप शुरुआत मे Shared Web Hosting के साथ अपना ब्लॉग वेबसाईट बना सकते है |
Free Blog Kaise Banaye Step by Step 2024 In Hindi
आप इस ब्लॉग को यह तक पढ़े है इसका मतलब आप Free Blog Kaise Banaye Step by Step 2024 सीखना चाहते है वैसे तो बहुत सारे प्लेटफॉर्म है जहा पर आप अपना Free Blog Website बना सकते है लेकिन इस ब्लॉग मे हम दो प्लेटफॉर्म के बारे मे ही जानेंगे जो बिल्कुल मुफ़्त है|
Blogger क्या है ?
Blogger एक Online Content Management System है, जिसको Pyra Labs के Co-Founder Evan Williams और Meg Hourihan ने 23 August 1999 को Python भाषा मे बनाया था जिसको Google ने 2003 मे खरीद लिया था और अभी इसके Owner Google है और यह बिल्कुल फ्री प्लेटफॉर्म है यह पर कोई अपना Blog Website मुफ़्त मे बना सकता है |
Blogger पर Free blog kaise banaye ?
blogger par free blog kaise banaye; Blogger पे Blog Website बनाना बहुत आसान है आप सिर्फ 5 मिनट मे Blogger पे अपना Blog Website बना सकते है अगर आप भी Blogger पे फ्री मे Blog Website बनाना चाहते है तो नीचे बताए गए Steps को Follow जरूर करें !
- सबसे पहले अपना Browser खोले और www.blogger.com पर जाए
- उसके बाढ़ Create Your Blog पर Click करें और
- फिर अपने Gmail Id से Log In करें
- उसके बाद अपने ब्लॉग का नाम लिखे और Next पे क्लिक करें
- फिर अपने ब्लॉग का URL चुने और Next पे क्लिक करें
- उसके बाद अपने ब्लॉग का नाम डाले और Finish पे क्लिक करें
- बधाई हो अब आपका Blogger पे फ्री Blog Website बन चुका है
WordPress क्या है ?
WordPress एक Free and Open-source Content Management System है जिसको American developer Matt Mullenweg और English developer Mike Little ने May 27, 2003 को PHP भाषा मे बनाया था और यह बिल्कुल फ्री System है और अभी इंटरनेट पर 40% से ज्यादा वेबसाइट WordPress पे बनी हुई है लोग इसको पसंद बहुत ज्यादा पसंद करते है क्युकि इसमे बहुत सारे Themes और Plugins दिए गए जिनका उपयोग करके आप अपना वेबसाइट बहुत आसानी से बना सकते है |
WordPress पर Free blog kaise banaye ?
wordpress par free blog kaise banaye; दोस्तों WordPress पर ब्लॉग वेबसाइट थोड़ा सा कठिन है पर नामुमकिन नहीं है लेकिन आपको WordPress पर बहुत Extra Feature मिलते है जो की Blogger पे नहीं मिलते है WordPress पर फ्री ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए नीचे बताए गए Steps का पालन जरूर करें|
- सबसे पहले अपना Browser खोले और www.wordpress.com पर जाए
- उसके बाद Start Your Website पर Click करें
- फिर WordPress पे अपना खाता बनाये
- उसके बाद आपके Start With Free Website पर Click करें
- उसके बाद अपने Domain का नाम चुने
- फिर अपने Website का Setup करें और अपने Website को Launch कर दें
- बधाई हो अब आपका WordPress पर फ्री वेबसाईट बन चुका है
Seo Blogpost (Article) Kaise Likhe
Seo Friendly Article Kaise Likhe; अगर आपका ब्लॉग नया है और आप चाहते है कि आपका ब्लॉग Google या फिर अन्य Search Engine मे रैंक करें तो आपको Seo Friendly Article Kaise Likhe जरूर आना चाहिए Seo Friendly Article लिखने के लिए नीचे बताए गए तरीके को जरूर फॉलो करें
- Keyword Research करें
- कम-से-कम 1000 शब्द का Article लिखे
- 99.9% Unique Article लिखें
- Keyword को Title मे जरूर रखे
- पहले Paragraph मे Keyword का अच्छे से इस्तेमाल करें
- Heading और Subheading मे Keyword का इस्तेमाल करें
- Important और Related Keyword को Bold करें
- Heading और Subheading का इस्तेमाल अच्छे से करें
- Image की Size को कम करें
- Image मे Alt Tag और Caption लगाए
- Internal Linking करें
- High Quality Site से Outbound Linking करें
ब्लॉग से पैसा कमाने के तरीके ?
वैसे तो ब्लॉग से पैसा कमाने के तरीके बहुत सारे है पर मैंने नीचे कुछ सबसे Best तरीके बताए है जिन्हे ज्यादातर Blogger अपने ब्लॉग से पैसा कामने के लिए इस्तेमाल करते है;
- Google AdSense
- Affiliate Marketing
- Sponsored Post
- Paid Guest-Post
- Email Marketing
- Ads Network
- E-book
जानिए;
Affiliate Marketing Kya Hai और इससे पैसा कैसे कमाए ?
Lockdown मे घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाने के 7 तरीके | paise kamane ke tarike
निष्कर्ष ?
इस लेख मे आप सब ने Free Blog Kaise Banaye 2024 के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त की फिर भी आपका कोई प्रश्न बच गया है तो नीचे Comment करके जरूर बताए !
यदि इस लेख को पढ़कर आपको कुछ सीखने को मिले है तो इस लेख को आप Family Member के साथ जरूर Share करें ताकि वो भी इस ब्लॉग का Benefit ले सके !
इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आप सभी को दिल से सुक्रिया इसी तरह के और ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमे फॉलो जरूर करें |
Share This Article
Hi there! Someone in my Facebook group shared this website with us so I came to take a look.
I’m definitely loving the information. I’m bookmarking and will be tweeting this to my followers!
Terrific blog and wonderful style and design.
go to email and you can unsubscribe.
Hello, its good piece of writing concerning media print, we all understand media is a great source of data.
Nice post. thanks for useful content.
Nice information. thanq sir
Thanks for the awesome content.