दोस्तों, बिजनस क्या होता है शब्द सुनते ही आप ये सोचते होंगे बहोत सारे पैसे कमाना होता है और बात सच भी है क्योंकि इसमे पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है और ज्यादातर बिजनसमैन अपने बिजनस की वजह से ही अमीर है|
तो दोस्तों अगर आपको भी अमीर बनाना है तो आपको भी बिजनस करना होगा क्युकी 9-5 की जॉब में ऐसा कुछ नहीं होने वाला जैसा तुम सोच रहे हो और ये बात आज का यूथ समझ भी रहा है|
एक सर्च से पता चला है की ज्यादातर लोग बिजनस की बातों में रुचि ले रहे है और COVID-19 के टाइम जब सब अपने काम से हाथ धो बैठे थे तब लगभग 50% छोटे बिजनस ने जन्म लिया और ये ट्रेंड कुछ ज्यादा ही चल गया और 63% छोटे बिजनस ने अच्छा मुनाफा भी कमाया है|
तो आए दोस्तों तो आज हम आपको Business Kya Hota Hai अपने इस आर्टिकल में बतयाएंगे दोस्तों बिजनस करने के लिए हमे Goods और Services को देना होता है जिसके बदले वे हमे पैसे देते है और बिजनस का सीधा-सीधा मतलब मुनाफा कमाना होता है और अगर आपको अपने बिजनस को ग्रोव करना है तो मुनाफा कमाना तो सबसे जरूरी है|
कुछ बिजनस एसे होता है जो मुनाफा पर कम और समाज सेवा पर ज्यादा ध्यान देते है एसे बिजनस मे बिजनसमेन को समाज की सेवा पहला ज़िम्मेदारी होता है एसे बिजनस मे, और लाभ कमाना दूसरा ज़िम्मेदारी होता है|
Fact- लगभग 29% कहते है कि वे Motivate होते है इस शब्द से (Own Boss)
बिजनस क्या होता है | Business Kya Hota Hai
Business का हिन्दी मतलब है व्यवसाय,और इसका मीनिंग है Goods और Services को खरीदने या बेचना अपने कस्टमर को और फिर वो कस्टमर Goods और Services के बदले कुछ पैसे देते है
जिसमे उस बिजनेसमैन का मुनाफा भी जुड़ा हुआ होता है, इसी प्रोसेस को हम बिजनस कहते है
आसान भाषा में हम Business को कह सकते है, Goods और Services का आदान-प्रदान करना (+) इनवेस्टमेंट (+) कस्टमर= मुनाफा बनाना !
Types Of Business | बिजनस के प्रकार
अभी ऊपर आपने जाना बिजनस और Business Kya Hota Hai के बारे मे; अब जानते है Types Of Business | बिजनस के प्रकार के बारे मे;
वैसे तो बिजनस बहुत तरह के होते है कुछ सबसे महत्वपूर्ण बिजनस के प्रकार है जिसके बारे मे सभी जानकारी नीचे बताई गई है-
इसे जरूर पढे !
Manufacturer बिजनस क्या होता है
इस तरह के बिजनस में एक व्यक्ति होता है जिसको हम मैन्यफैक्चरर बोलते है जो नये प्रोडक्ट को मैन्यफैक्चर करता है इस बिजनस का मैंन काम प्रोडक्ट को विकाशित करना ही होता है बल्कि उस प्रोडक्ट को हम अपने कस्टमर तक पहुचाते है अपने किसी डीलर, थोक विक्रेते और रीटैलर के मदद से|
उदाहरण- चीनी की मिल, सरिया फैक्ट्री, दवाइया कंपनी आदि|
Retail Business बिजनस क्या होता है
रीटेल बिजनस को हम मर्चन्डाइज़ बिजनस भी कहते इस बिजनस में एक मैन व्यक्ति होता है जिसको हम रीटैलर कहते है जिसका मैन काम थोक विक्रता से ज्यादा माल काम दम पर खरीदना होता है और फिर वही माल कस्टमर को थोड़े-थोड़े Quantity में अपना लाभ जोड़कर बेच देते है|
उदाहरण- मेडिकल स्टोर, सब्जियों की दुकान, आदि|
Service बिजनस क्या होता है
सर्विस बिजनस को हम हिन्दी में कौसल-उन्मुख बिजनस कहते है इसमे इनका मैन काम परेशानी से रिलेटेड सर्विस देना रहता है इस बिजनस की कोई Physical Existence नहीं होती है मतलब इस तरह के बिजनस को हम छू नहीं सकते, देख नहीं सकते इन्हे हम बस महसूस कर सकते है|
उदाहरण- एजुकेशन सर्विस, ट्रैवल सर्विस, इंटरनेट सर्विस, डेलीवरी सर्विस आदि ।
Hybrid बिजनस क्या होता है
आप इस हाइब्रिड बिजनस को एक फॉर्मूले में समझ सकते है- माल या उत्पाद का विकशित होना (+) माल या उत्पाद को बेचना (+) उस माल या उत्पाद की सर्विस देना इससे ही हम हाइब्रिड बिजनस कहते है दोस्तों हम आपको बात दे की इसस बिजनस की आज कल मांग (Demand) बहोत है|
उदाहरण- जेसे कोई मैन्यफैक्चरर कोई उत्पाद को निर्माण भी करता है और साथ में उसकी रेपाइरिंग की सर्विस भी प्रवाइड कराता है|
Profit Motive बिजनस क्या होता है
प्राफिट मोटिव बिजनस वो बिजनस होते है जिसका मैन काम मुनाफा कमाना होता है उसको किसी से कोई मतलब नहीं होता होता उसे तो सिर्फ अपने मुनाफे से मतलब होता है|
Non-Profit Motive बिजनस क्या होता है
नॉन-प्राफिट मोटिव बिजनस वो बिजनस होते है जिसका मैन काम अपने सोसाइटी (Society) का भलाई करना होता है ना की मुनाफा कमाना होता है उसको मुनाफा से कोई मतलब नहीं होता है|
येसा नहीं है की इस तरह के बिजनस मे लोग लाभ नहीं कमाते है; लाभ कमाते है लेकिन समाज की सेवा पहला ज़िम्मेदारी होता है एसे बिजनस मे, और लाभ कमाना दूसरा ज़िम्मेदारी होता है|
e-commerce बिजनस क्या होता है
e-commerce Full Form होता है Electronic Commerce; जहां पर Electronic का मतलब इंटरनेट और कंप्युटर से है और Commerce का, मतलब खरीद-बिक्री से है; इस तरह e-commerce का मतलब इंटरनेट और कंप्युटर की मदद से प्रोडक्ट की खरीद-बिक्री करना है|
इस तरह के बिजनस मे लोग अपना खुद का प्रोडक्ट या फिर किसी और का प्रोडक्ट अपना खुद का वेबसाईट बनाकर सेल करते है ये बिजनस अभी अधिकतर लोग करना पसंद करते है क्योंकि इस तरह के बिजनस को शुरू करने के लिए बहुत ही कम रुपये की लागत होती है|
Whatsapp बिजनस क्या होता है
Whatsapp बिजनस पूरी तरीके से मोबाईल की मदद से करते है इस तरह के बिजनस मे लोग प्रोडक्ट को काम दामों मे Online Retail Store जैसे; Meesho, Shopsy etc. से खरीदते है और उसे अपना Whatsapp ग्रुप के द्वारा अपना प्राफिट जोड़कर प्रोडक्ट को भेज देते है|
इस तरह के बिजनस को Reselling बिजनस कहते है जहां पर लोग दूसरे के प्रोडक्ट को काम दामों मे खरीदते है और फिर अपना प्राफिट जोड़कर अच्छे खासे पैसे कमाते है|
ये बिजनस भी अभी अधिकतर लोग करना पसंद करते है क्योंकि इस तरह के बिजनस को शुरू करने के लिए बिल्कुल ज़ीरो रुपये की लागत होती है|
Franchise बिजनस क्या होता है
इस तरह के बिजनस मे लोग मार्केट मे चल रहे किसी भी कंपनी का Franchise कुछ रुपये सुरक्षा तौर पर रख के खरीदते है और फिर उसे प्रोडक्ट के अनुसार कमीशन मिलता है
इस तरह के बिजनस मे आपको ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर बिल्कुल भी रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे आपने जिससे Franchise लिया हुआ है वही सब खर्च करेंगे आपको बस बिजनस को अच्छे से चलाना है और कोई प्रॉबलम आएगा तो उसका भी सोल्यूशन आपको बिल्कुल फ्री मे मिलेगा|
Transport बिजनस क्या होता है
Transport का मतलब होता है प्रोडक्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुचाना; इस तरह के बिजनस मे आप लोगों के प्रोडक्ट को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुचाना होता है किसी भी गाड़ी की मदद से|
इस तरह के बिजनस को शुरू करने के लिए थोड़ा बहुत पैसों की जरूरत पड़ेगी क्योंकि इस बिजनस मे आपको गाड़ी खरीदनी पड़ेगा प्रोडक्ट को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुचाने के लिए साथ प्रोडक्ट को ट्रैक करने के लिए टेक्नॉलजी और टीम की भी जरूरत पड़ सकता है|
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख मे आप सब ने बिजनस और बिजनस क्या होता है के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त किया हमने बहुत ही अच्छे तरीके से आपको बताए है Business Kya Hota Hai टॉपिक से संबंधित अगर आप और भी प्रश्न पूछना चाहते है तो आप कॉमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है इस लेख को शेयर जरूर करें ताकि बाकी और लोग भी बिजनस क्या होता है के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सके|