Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar 2021 आवेदन कैसे करें ?

Join WhatsApp Group Join Now

Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar 2021: बिहार सरकार बिहार वासियों को व्यवसाय (Business) करने के लिए एक योजना की शुरुआत की है “मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा उद्यमी योजना” जिसके तहत सभी बिहार वासियों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा इस योजना का लाभ सभी वर्ग के लोग ले सकते है|

बिहार उद्यमी योजना 2021क्या है, बिहार उद्यमी योजना 2021 के लिए जरूरी योग्यता एवं दस्तावेज,बिहार उद्यमी योजना 2021 का आवेदन कैसे करें ? के बारे में नीचे चर्चा की गई है-

Contents

बिहार युवा उद्यमी योजना 2021 क्या है ?

मुख्यमंत्री बिहार उद्यमी योग के तहत सभी बिहार वासियों को व्यसाय(Business) शुरू करने के लिए आर्थिक मदद की जाएगी इस योजना के तहत सभी बिहार वासियों को अपना व्यसाय शुरू करने के लिए सरकार 10 लाख तक का लोन देगा जिसमे 5 लाख रुपया अनुदान है बाकी 5 लाख रुपये को आपको बिना ब्याज ( सामान्य वर्ग 1% ब्याज ) के साथ 84 किस्तों मे लौटना पड़ेगा इसके अलावा 25 हजार रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से प्रशिक्षण में खर्च किया जाएगा|

Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar 2021 के तहत मिलने वाली अनुदेय राशि 10 लाख लाभार्थी को 2 समान किस्तों मे दिया जाएगा|

Udyami Yojana Bihar 2021

बिहार युवा उद्यमी योजना 2021 के तहत कितना लाभ मिलेगा ?

इस योजना के तहत सभी बिहार वासियों को अपना व्यसाय शुरू करने के लिए सरकार 10 लाख तक का लोन देगा जिसमे 5 लाख रुपया अनुदान है यानि 5 लाख रुपया आपका माफ हो जाएगा बाकी 5 लाख रुपये को आपको बिना ब्याज ( सामान्य वर्ग 1% ब्याज ) के साथ 84 किस्तों मे लौटना पड़ेगा इसके अलावा 25 हजार रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से प्रशिक्षण में खर्च किया जाएगा|

बिहार युवा उद्यमी योजना 2021 कब शुरू होगा ?

Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar 2021 18 जून 2021 से लेकर 3 महीने तक आवेदन स्वीकार करेगा आप इन्ही समय अंतराल के बीच मे उद्योग विभाग बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है परिवार मे सिर्फ एक ही सदस्य इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते है|

Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar 2021 के लिए जरूरी योग्यता एवं दस्तावेज के बारे मे नीचे चर्चा की गई है-

बिहार युवा उद्यमी योजना 2021 के लिए जरूरी योग्यता

Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar 2021 का लाभ लेना चाहते है ये जरूरी योग्यता आपके पास जरूर होनी चाहिए:

  • लाभार्थी बिहार का निवासी हो
  • कम से कम 18 वर्ष की उम्र हो
  • उम्र सीमा 18 से 50 वर्ष के बीच हो
  • कम से कम 10+2 (Intermediate), आईटीआई (ITI), पॉलिटेक्निक (Polytechnic), या डिप्लोमा(Diploma) उत्तीर्ण हो
  • इकाई प्रोप्राइटरशीप फर्म, पटनरशीप फर्म, LLP अथवा Pvt. Ltd. Company हो
  • प्रोप्राइटरशीप फर्म लाभार्थी द्वारा अपने PAN पर किया जा सकता है
  • लाभार्थी के नाम से चालू खाता (Current Account) हो

बिहार युवा उद्यमी योजना 2021 के लिए जरूरी दस्तावेज

Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar 2021 का लाभ लेना चाहते है तो ये जरूरी दस्तावेज आपके पास जरूर होनी चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • PAN कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र (पिता के नाम से)
  • मेट्रिक प्रमाण पत्र (जन्म के साथ)
  • इंटरमिडीयट प्रमाण पत्र
  • फोटो (तुरतं खिचा हुआ साइज़ 120 KB से कम)
  • हस्ताक्षर (साइज़ 120 KB से काम)

बिहार उद्यमी योजना 2021 की मुख्य बातें

  • योजना का लाभ परिवार के किसी एक सदस्य को ही दिया जायेगा|
  • स्वीकृत राशि अधिकतम दो किस्तों में भुगतान किया जायेगा|
  • इस योजना के माध्यम से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा|
  • लोन की राशि 84 किस्तों में जमा करनी होगी|
  • इस योजना के तहत बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी|
  • लोन का ब्याज मुक्त होगा|
  • इस योजना के माध्यम से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा|
  • सरकार द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिए 10 लख रुपए के प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी|
  • 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि में से 5 लाख रुपए अनुदान के रूप में प्रदान किए जाएंगे तथा 5 लाख रुपए ब्याज मुक्त लोन के रूप में प्रदान किए जाएंगे|

बिहार उद्यमी योजना 2021 का आवेदन कैसे करें ?

Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar 2021 का आवेदन उद्योग विभाग बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर किया जा सकता है:

आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत बड़ा है इसलिए सभी फॉर्म को ध्यान से एवं सावधानी पूर्वक भरें:

पंजीकृत करने की प्रक्रिया:

udyami yojana form

ओटीपी सत्यापित करने की प्रक्रिया:

Udyami Yojana आवेदन1

लॉगिन करने की प्रक्रिया:

Udyami Yojana subhash yadav

व्यक्तिगत जानकारी भरें:

Udyami Yojana आवेदन7

शिक्षा की विवरण फॉर्म कैसे भरें ?

Udyami Yojana आवेदन6

पारिवारिक विवरण फॉर्म कैसे भरें ?

Udyami Yojana आवेदन 1

संघटन का विवरण फॉर्म कैसे भरें ?

Udyami Yojana आवेदन

परियोजना विवरण फॉर्म कैसे भरें ?

udyami yojana आवेदन

वित्त विवरण फॉर्म कैसे भरें ?

Udyami Yojana आवेदन2

बैंक विवरण फॉर्म कैसे भरें ?

Udyami Yojana आवेदन

दस्तावेज अपलोड फॉर्म कैसे भरें ?

udyami yojana आवेदन

सबमिट करने से पहले सभी फॉर्म डेटा की जाँच अवश्य कर ले|

बिहार उद्यमी योजना 2021से संबंधित प्रश्न (FAQs)

Que: Yuva Udyami Yojana Bihar क्या है ?

Ans: इस योजना के तहत बिहार सरकार सभी बिहार वासियों को व्यवसाय करने के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देंगे जिसका लाभ बिहार के सभी वर्ग के नागरिक ले सकेंगे|

Que: Yuva Udyami Yojana Bihar के तहत कितना रुपया लाभार्थी को दिया जाएगा ?

Ans: इस योजना के तहत सभी बिहार वासियों को 10 लाख तक आर्थिक मदद किया जाएगा|

Que: Yuva Udyami Yojana Bihar का लाभ किस वर्ग के नागरिक ले पाएंगे ?

Ans: इस योजना के तहत बिहार से सभी वर्ग के नागरिको को लाभ मिलेगा|

Que: Yuva Udyami Yojana Bihar के तहत कितना अनुदान मिलेगा ?

Ans: इस योजना के तहत 50% अनुदान मिलेगा यानि की 5 लाख रुपया अनुदान के रूप मे मिलेगा|

Que: Yuva Udyami Yojana Bihar के लोन को कितने किस्तों में वापस करना है ?

Ans: इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा जिसमे 50% यानि 5 लाख अनुदान है बाकी 5 लाख रुपये को आपको 84 किस्तों मे वापस करने पड़ेंगे|

Que: Yuva Udyami Yojana Bihar कब शरू होगा ?

Ans: ये शुरू 18 जून 2021 से शुरू होगा और ये लगातार 3 महीने तक आवेदन स्वीकार करेगा|

Que: Yuva Udyami Yojana किसने शुरू की है ?

Ans: ये योजना माननीय मुख्यमंत्री “नीतीश कुमार” एवं माननीय उद्योग मंत्री “सैयद शाहनावज हुसैन” ने शुरू की है|

Que: Yuva Udyami Yojana क्यों शुरू की गई है ?

Ans: इस योजना को शुरू की गई है ताकि इससे उधोगो को बढ़ावा मिलें और बेरोजगारी दर मे गिरावट आए|

Que: Yuva Udyami Yojana के तहत कितना ब्याज देना पड़ेगा ?

Ans: पैसा वापसी करने करने की समय 84 किस्तों रखा गया अगर आप इस समय पर पैसा वापसी कर देते है तो आपको 0% ब्याज देना पड़ेगा|

Que: Yuva Udyami Yojana का लाभ लेने के लिए कितना उम्र होना चाहिए ?

Ans: अगर आपका उम्र 18 वर्ष से ऊपर 50 वर्ष के नीचे है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है|

Share This Article

Share This

4 thoughts on “Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar 2021 आवेदन कैसे करें ?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!