इ-रूपी क्या है? | eRupi Kya Hai

Join WhatsApp Group Join Now

दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम बात करने वाले है की इरूपी क्या होता है? (eRupi Kya Hai) तथा eRupi Kya Hai इससे रिलेटेड सभी तरह के टॉपिक को हम डीटेल मे जानेंगे जिससे की आपको ज्यादा से ज्यादा इसके बारे मे जानकारी हो और आप सही से लोगों तक ज्ञान शेयर कर सके|

eRupi एक ऐसा सिस्टम है जो बिना किसी परेशानी के गरीब लोगों की मदद करेगा| eRupi का अभी के समय मे सभी जगह उपयोग नहीं हो रहा है बल्कि इसका उपयोग सिर्फ मेडिकल के लिए किया जा रहा है जिससे की लोग इसका उपयोग करके कोविड़ वैक्सीन का टीकाकरण कर सके, और वहाँ eRupi के जरिए आप पेमेंट कर सके|

erupi kya hai
इसे भी पढ़े- TRP क्या होता है ? TRP Full Form In Hindi 2021

इ-रूपी क्या है? ( eRupi Kya Hai? )

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक नया Digital Payment के लिए eRupi लॉन्च किया है जो की कैशलेस लेनदेन के लिए है। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि डिजिटल भुगतान का उपयोग करते समय eRupi Voucher Direct Benefit Transfer (DBT) में मदद करेगा। उनका कहना है कि यह इस बात का प्रतीक है कि भारत किस तरह लोगों के जीवन को Technology से जोड़कर आगे बढ़ रहा है|

eRupi एक वाउचर है जो व्यक्ति को दिया जाएगा। यह एक QR Code और SMS के रूप में आएगा। इस वाउचर से पैसा सीधे उनके बैंक खाते में जाएगा|

eRupi एक डिजिटल वाउचर हैं जो आपको अपने फोन पर मिलते हैं और ये प्रीपेड हैं, आप इसे किसी भी स्थान पर उपयोग कर सकते हैं जो eRupi Accept और उपयोग करता है। eRupi Payment करने का एक नया तरीका है। आपको कार्ड या किसी और चीज की जरूरत नहीं है। इस प्रकार eRupi कैशलेस वाउचर के साथ Payment करने का एक तरीका है जब आपके पास कार्ड, इंटरनेट कनेक्शन या डिजिटल Payment का सुविधा नहीं होता है।

जैसे की अगर सरकार, अस्पताल में अपने किसी कर्मचारी के लिए एक निश्चित प्रकार के इलाज को कवर करना चाहती है, तो उस समय वो वाउचर लगा सकते हैं। कर्मचारी को यह उनके फोन पर मिल जाएगा। वे अस्पताल जाने के बाद अपने फोन पर मिले वाउचर का उपयोग करके Payment कर सकते हैं।

eRupi डिजिटल Currency नहीं है बल्कि यह एक इलेक्ट्रॉनिक वाउचर है जो आपके या आपके Purpose के लिए अच्छा है। भारतीय रिजर्व बैंक भले ही इसे डिजिटल करेंसी मानता हो लेकिन यह अलग है।

ई-रूपी उपयोग करने के फायदे ( Benefits Of e-RUPI )

आपने अभी जाना की eRupi Kya Hai अब eRupi के उपयोग करने के फायदे के बारे मे भी जान लीजिए, eRupi के उपयोग करने के लिए व्यक्ति के पास बैंक खाता होना जरूरी नहीं है| यह और डिजिटल पेमेंट वालों से अलग है, जिसमें आपको व्यक्तिगत विवरण शेयर करने की आवश्यकता होती है| यह बेसिक फोन पर भी काम करता है, इसलिए इसका उपयोग बिना स्मार्टफोन वाले लोग या उन जगहों पर किया जा सकता है जहां इंटरनेट कनेक्शन की कमी है|

eRupi पैसे ट्रांसफर करने का एक नया तरीका है| यह इसे Easy, Fast और ज्यादा Transparency बना देगा। आप इसके द्वारा ऑनलाइन समान खरीद सकते हैं क्योंकि वाउचर को Personal रूप से लेने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। eRupi एक वाउचर है जिसे आप समय से पहले खरीदते हैं। इसका मतलब है कि पैसे का Payment तुरंत किया जाता है न की सेवा के पूरा होने के बाद।

ई-रूपी को किसने बनाया? ( Who Developed eRupi? )

National Payments Corporation of India (NPCI) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने बिना नकद भुगतान करने के लिए एक नई सिस्टम बनाई है। e-RUPI को वित्तीय सेवा विभाग ( Department of Financial Services), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ( Ministry of Health & Family Welfare ) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ( National Health Authority ) के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है।

ई-रूपी को सपोर्ट करने वाला बैंक

NPCI ने eRupi बनाने के लिए 11 बैंकों के साथ साझेदारी की है, जो की निम्नलिखित है –

  • ICICI BANK
  • AXIS BANK
  • BANK OF BARODA
  • CANARA BANK
  • HDFC BANK
  • INDIAN BANK
  • INDUSIND BANK
  • KOTAK MAHINDRA BANK
  • PUNJAB NATIONAL BANK
  • STATE BANK OF INDIA
  • UNION BANK OF INDIA

ई-रूपी का इस्तेमाल कहाँ हो रहा है? ( Where Can eRupi Be Used Now ? )

NPCI ने 1,600 से अधिक Hospital के साथ Tied Up किया है ताकि लोग आपके eRupi का उपयोग कर सकें। लोगों का कहना है कि आने वाले समय में और भी लोग इसका इस्तेमाल करेंगे। इसका उपयोग निजी कंपनियों द्वारा भी अपने कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के लिए और MSME द्वारा B2B लेनदेन के लिए किया जाएगा|

ई-रूपी बाकी डिजिटल करन्सी से कैसे अलग है? ( How Is eRupi Different From Digital Currencies? )

eRupi एक ऐसा सिस्टम है जो बिना किसी परेशानी के गरीब लोगों की मदद करेगा| यह आपको कम पैसे में चीजें भी खरीदने देगा| सरकार Prepaid Voucher दे रही है जिसका इस्तेमाल Welfare Subsidy के लिए किया जा सकता है| ये क्रिप्टोकरेंसी से अलग हैं क्योंकि इन्हें सरकार द्वारा कंट्रोल किया जाता है|

इस जनवरी मे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि वह भारत में एक केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा ( Digital Currency In India) के विचार की खोज कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि इससे अधिक लोगों को Financial विकास में शामिल करने में मदद मिल सकती है|

भारत Virtual Cash बनाने में आगे नहीं है लेकिन वहीं पर चीन, यूरोप और अन्य देश आगे हैं, लेकिन फेसबुक के डायम जैसी क्रिप्टोकरेंसी के कारण यह जल्द ही बदल सकता है। जल्द ही थोक और खुदरा Cash बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट होंगे|

eRupi एक गिफ्ट कार्ड की तरह है और सरकार ने इसे जारी किया है और वे चाहते हैं कि लोग इसे खरीदें। यह काफी हद तक उन कार्डों से मिलता-जुलता है जो हमें ऑनलाइन खरीदारी करने पर मिलते हैं। यह सरकार द्वारा नियंत्रित डिजिटल Cash की दिशा में पहला कदम हो सकता है|

सरकार आपको कह रही है कि अब आप वाउचर से ही चीजें खरीदें। वे उन्हें नकद के रूप में उपयोग नहीं कर पाएंगे, लेकिन फिर भी वे उन्हें खर्च कर सकते हैं। सरकार सीधे लोगों के खाते में पैसा भेजती थी, जिससे की बीच मे किसी तरह के पैसा कटने की दिक्कत नहीं हो सकती है|

इ-रूपी क्या है? ( eRupi Kya Hai? ) से संबंधित प्रश्न

इ-रूपी क्या है? ( eRupi Kya Hai? )

eRupi एक डिजिटल वाउचर हैं जो आपको अपने फोन पर मिलते हैं और ये प्रीपेड हैं, आप इसे किसी भी स्थान पर उपयोग कर सकते हैं जो eRupi Accept और उपयोग करता है|

ई-रूपी का इस्तेमाल कहाँ हो रहा है? ( Where Can eRupi Be Used Now ? )

NPCI ने 1,600 से अधिक Hospital के साथ Tied Up किया है ताकि लोग आपके eRupi का उपयोग कर सकें। लोगों का कहना है कि आने वाले समय में और भी लोग इसका इस्तेमाल करेंगे|

निष्कर्ष

आज के इस लेख मे आप सब ने इरूपी क्या है? ( eRupi Kya Hai ), eRupi उपयोग करने के फायदे, eRupi को किसने बनाया? के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त की है उम्मीद करता हूँ की इस लेख को पढ़ने के बाद आपके सारे प्रश्न का जवाब मिल गया होगा, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको कुछ सीखने को मिला है तो इसे अपने सभी दोस्तों और फैमली मेम्बर्स के साथ शेयर करें|

Please Share This Article
Share This

Leave a Comment

error: Content is protected !!