Affiliate Marketing 2021 में क्यों करना चाहिए ?

Join WhatsApp Group Join Now

आप इस लेख को पढ़ने आये है इसका मतलब आपके मन मे ये प्रश्न जरूर आ रहा होगा की Affiliate Marketing कैसे शुरू करें, क्यों शुरू करनी ही चाहिए और हम Affiliate Marketing से कितना पैसा कमा सकते है इस लेख को अंत तक पढ़े आपके सभी प्रश्न का उत्तर इस लेख मे मिलेगा|

आज के इस डिजिटल इंडिया मे सभी लोगों के पास Smartphone है और हर कोई Internet का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन क्या आप जानते है की Internet के माध्यम से भी पैसा कमाया जा सकता है लेकिन अधिकतर लोग इस बात को मजाक मे ले लेते है|

जबसे Jio आया है तब से Internet से पैसे कमाना और भी आसान हो चुका है आप विश्वास नहीं करोगे बहुत सारे लोग एसे है जो इन्ही internet का इस्तेमाल करके लाखों रुपये महीने कमा रहे है बहुत सारे एसे तरीके है जिनसे आप Internet से पैसा कमा सकते है|

Affiliate Marketing के बारे मे जानने के लिए पढ़े- Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए ?

Afffiliate Marketing Job नहीं Business है

जी हाँ ये Job नहीं Business है बिजनस इसलिए है क्यूकि आप इसको अपने मन की मर्जी से कर सकते है|

आप कोई Job करते है तो आपको अपने मालिक के अंदर काम करना पड़ता है लेकिन इसमे एसा बिल्कुल भी नहीं है|

इसमे आपको एक खाता दी जाती है जो की Online होती है और आप अपने Affiliate Marketing Business को इसी Online खाता के माध्यम से अपने मन मुताबिक मैनेज कर सकते है|

जैसे कि प्रोडक्ट की Affiliate लिंक बना सकते है और आप Affiliate लिंक को ट्रैक कर सकते है और कमाए गए पैसे को Direct अपने बैंक खाते मे भेज सकते है|

Affiliate Marketing Business क्यों जरूरी है ?

Affiliate Marketing करना क्यों जरूरी है इसके बारे में नीचे चर्चा की गई है;

कम समय मे ज्यादा कमाई

अगर कोई मनुष्य Job करता है तो कम से कम उसको 10-12 घंटे काम करने पड़ते है और फिर भी उसको Salary कितनी मिलती है 20 से 30 हजार रुपये महीने

ये मैंने माध्यमिक बोल दिया सच तो यह इतना सैलरी सबको नहीं मिलता है|

आप इन्ही 10 घंटे मे से केवल 2 से 3 घंटे Affiliate Marketing Business को देते है तो आप महीने के 15 से 20 हजार रुपये आराम से कमा सकते है|

इस बिजनस को शुरू करने के लिए आपको एक भी रुपये कि जरूरत नहीं पड़ेगी अगर आप भी दिन मे सिर्फ 2 से 3 घंटे काम करके महीने के 15 से 20 हजार रुपये कमाना चाहते है तो आप नीचे कॉमेंट करें|

ऑफिस की भी जरूरत नहीं

अगर आप कोई Business शुरू करना चाहते है तो सबसे बड़ी समस्या ऑफिस बनाने के लिए जगह और बहुत सारे पैसे की होती है लेकिन आप Affiliate Marketing Business शुरू करते है तो इसके लिए आपको किसी भी तरह की ऑफिस की जरूरत नहीं है और किसी भी तरह के पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे|

मोबाईल से ही शुरू कर सकते है

जबसे Jio आया है Internet और Smartphone हर एक के लिए जरूरत बन चुकी है आज के इस Digital India मे हर एक मनुष्य के पास Smartphone है और उसमे Internet भी जरूर उपलब्ध होंगे|

जो घंटों समय आप मोबाईल देखने मे बेकार खर्च कर देते है उसी समय से और आप अपने मोबाईल एवं इंटरनेट की सहायता से इस Affiliate Marketing Business की शुरुआत आसानी से कर सकते है

लेकिन आपके पास कंप्युटर या लैपटॉप है तो अच्छी बात है इससे आपको समय की काफी बचत होगी|

विधार्थी भी कर सकते है

Affiliate Marketing Business की खास बात यह है कि विधार्थी भी इसको आसानी से अपने पढ़ाई के साथ शुरू कर सकते है

मै सभी विधार्थी की बात नहीं कर रहा हूँ मे वैसे विधार्थी के बारे मे बात कर रहा हूँ जो की पढ़ाई की मैदान मे सफलता हासिल करना चाहते है लेकिन उसके पास पैसे की समस्या है

एसे विधार्थी Affiliate Marketing के जरिए बस दिन के 1 से 2 घंटे काम करके अपने पढ़ाई के खर्चे को निकाल सकते है

आप विधार्थी है और Affiliate Marketing शुरू करना चाहते तो Books के बारे reviews या विडिओ बनाकर अपनी Affiliate Journey शुरू कर सकते है |

सभी लोगों को Affiliate Marketing क्यों शुरू करनी ही चाहिए !

दोस्तों इस सवाल का सबसे अच्छा जवाब हमारे सामने है और वो है कोरोना वायरस का संक्रमण

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरी अर्थ-व्ययस्था अस्त- व्यस्त हो गई थी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने lockdown लगाया था जिसके कारण बहुत सारे कंपनी Lockdown के दौरान बंद थी और उसमे काम करने वाले लोगों की जिन्दगी बदतर हो गई थी|

इसी Lockdown के दौरान बहुत सारे कंपनी घर से काम करवाती थी चलो ठीक है जिसका काम अनलाइन है घर से किया जाता है लेकिन बहुत सारे लोग Labour यानि की मजदूर है वो अपना काम अनलाइन कैसे कर सकते है|

Lockdown के दौरान जब मेरे स्कूल बंद थे तो मैंने इसी Lockdown मे Affiliate Marketing के बारे मे जाना और इसको अच्छे से सिखा जिस कारण से आज मै अपने विडिओ या ब्लॉग के जरिए आपको भी सब कुछ बिल्कुल फ्री मे सिखलाने की कोशिश कर रहा हूँ|

जो लोग Affiliate Marketing को पहले से कर रहे थे उसके ऊपर इस Lockdown का कोई असर नहीं पड़ा क्युकी सरकार सिर्फ Physical Service को Lock कर सकती है ना कि Digital Service को|

अभी भी समय है आप Affiliate Marketing शुरू कर सकते है क्युकि इसकी स्कोप बढ़ती ही जा रही है और इसके स्कोप के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है; इंटरनेट एवं स्मार्टफोन, जो की बढ़ती ही जा रही है |

Affiliate Marketing बिजनस से कितना पैसा कमा सकते है

अधिकतर लोग Affiliate Marketing शुरू करने से पहले ये ही सवाल पूछते है कि हम Affiliate Marketing से महीने के कितने रुपये कमा सकते है-

Affiliate Marketing से कितना पैसा कमाया जा सकता है के बारे में नीचे चर्चा की गई है-

सबसे पहले मैं एक बात दू कि ये कोई Job नहीं है जिसमे आपको महीने की हिसाब से सैलरी मिलेगी|

ये एक अनलाइन बिजनस है और आप सभी को पता है की बिजनस कोई भी हो उसमे आपको काम के हिसाब से कमाई होती है|

जितना ज्यादा काम करेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी ठीक इसी तरह से Affiliate Marketing भी काम करती है आप जितना ज्यादा देर काम करेंगे उसी हिसाब से आपकी कमाई होगी|

अगर आप Affiliate Marketing से ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आप Digital Product को प्रमोट करें क्युकि इस तरह के प्रोडक्ट पर आपको 70% से 80% तक का कॉमिशन आपको मिल सकता है |

आज आपने क्या सीखा

आज आप सब ने Affiliate Marketing कैसे शुरू करें, क्यों शुरू करनी ही चाहिए, और Affiliate Marketing से कितना पैसा कमाया जा सकता है के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की !

उम्मीद करता हूँ कि इस लेख को पढ़कर आपको पूरी जानकारी मिला होगा फिर भी अगर आपका कोई प्रश्न बच गया तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर लिखे !

इस ब्लॉग को अपने फॅमिली और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी को दिल से शुक्रिया !

Share This Article

Share This

1 thought on “Affiliate Marketing 2021 में क्यों करना चाहिए ?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!