2023 मे डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? | Digital Marketing In Hindi

Join WhatsApp Group Join Now

आज का जमाना इंटरनेट का है और इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोग धीरे धीरे बदते ही जा रहे है, इस इंटरनेट के जमाने मे लोग इंटरनेट पर पैसे कमाने के तरीके के बारे मे बहुत सर्च करते रहते है; सर्च के दौरान डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? के बारे मे आपने जरूर सुना या देखा होगा, अगर अभी तक आप Digital Marketing In Hindi के बारे मे कोई जानकारी नहीं है तो बहुत बड़ी अवसर खो रहे हो|

क्योंकि आज के जमाने मे बहुत लोग डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? के बारे मे जान चुके है और लाखों रुपये महीने के घर बैठे कमाई कर रहे है एसे मे आपको भी Digital Marketing In Hindi के बारे मे जानना चाहिए ताकि आप डिजिटल मार्केटिंग क्या है के बारे मे सिख सके|

एक जमाने मे सेल्स पर्सन (Sales Person) लोगों के दरवाजे तक जाकर लोगों को प्रोडक्ट खरीदने के लिए आकर्षित करते थे अभी वही काम Digital Marketing के द्वारा एक पर्सन (Person) घर बैठे लोगों को प्रोडक्ट खरीदने के लिए आकर्षित कर लेते है, जिसे की Digital Marketer कहते है|

अभी अधिकतर कंपनी अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए Digital Marketing का इस्तेमाल करते है क्योंकि Digital Marketing, दरवाजे तक जाकर बेचना (door to door selling) के मुकाबले सस्ते और काफी किफायती है|

एसे मे Digital Marketing की मदद से आप अपना खुद का भी प्रोडक्ट को सेल कर सकते है आप अपना खुद का e-commerce वेबसाइट बनाकर कोई भी प्रोडक्ट को Digital Marketing की मदद से सेल कर सकते है|

अब येसा बिल्कुल भी नहीं है की Digital Marketing करने के लिए आपको अपना प्रोडक्ट सेल करना पड़ेगा, आप Digital Marketing का Alternative इस्तेमाल करेंगे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे YouTube, Facebook, Blog, SEO, etc की मदद से,

इस लेख मे डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? | Digital Marketing In Hindi के बारे मे पूरी जानकारी बताई गई है जरूर पढ़े और अपने दोस्तों को भी बोले पढ़ने के लिए|

डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? | Digital Marketing In Hindi

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) दो शब्द डिजिटल (Digital) और मार्केटिंग (Marketing) से मिलकर बना है; जहाँ पर डिजिटल का मतलब ‘इंटरनेट’ (Internet) से है और मार्केटिंग का मतलब ‘विज्ञापन’ (Ads) और सेल से है|

Digital Marketing In Hindi

इस तरह Digital Marketing का मतलब होता है, इंटरनेट का इस्तेमाल करके डिजिटल प्लेटफॉर्म के मदद से लोगों को विज्ञापन दिखाना और सेल जेनरैट करना और लाभ (profit) कमाना|

मुझे पता है आप सब Digital Marketing की शुरुआत करना चाहते है लेकिन मैंने बताया है की लोग Digital Marketing मे अपना खुद का प्रोडक्ट सेल करते है, हाँ ये सच है लेकिन मैंने आपको Digital Marketing के Alternative उपयोग के बारे मे बताया था तो चलिए जानते है|

Digital Marketing के Alternative उपयोग यह है की यहाँ पर अपना प्रोडक्ट सेल नहीं करेंगे बल्कि हम अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- YouTube, Blog, Facebook, etc. का इस्तेमाल करके एक अच्छा कंटेन्ट बनाकर डालेंगे|

YouTube पर विडिओ अपलोड करके, ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर एक अच्छा सा Audience Base बनाएंगे फिर Ad Network जैसे AdSense के द्वारा पैसा कमाएंगे|

इसमें हम अपना प्रोडक्ट सेल नहीं करेंगे इसमें कोई दूसरा कंपनी हमारे Audience Base का इस्तेमाल करेगा अपने प्रोडक्ट को सेल के लिए और इसी सेल का वो कंपनी Ad Network के द्वारा हमें पैसे देंगे|

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार | Types Of Digital Marketing

तो चलिए अब डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार (Types Of Digital Marketing) के बारे मे जानते है; डिजिटल मार्केटिंग वैसे तो बहुत प्रकार के होते है पर नीचे कुछ महत्वपूर्ण प्रकार नीचे बताया गया है-

  • Search Engine Optimization (SEO)
  • Search Engine Marketing (SEM)
  • Social Media Marketing
  • Content Marketing
  • Affiliate Marketing
  • Email Marketing
  • SMS Marketing
  • Viral Marketing
  • Influencer Marketing
  • Mobile Phone Marketing

Digital Marketing Free Course

नीचे मैंने Digital Marketing Free Course के कुछ विडिओ YouTube से जोड़े है जिसको आप देखकर डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? | Digital Marketing In Hindi के बारे मे और भी बहुत कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते है|

डिजिटल मार्केटिंग सिखने के लिए (dgkul) Digital Marketing Academy पर जाये और डिजिटल मार्केटिंग कोर्स का डेमो क्लास बुक करें|

Digital Marketing Free Course By WsCube Tech
Digital Marketing Free Course By Satish K Video
Digital Marketing Free Course By Sandeep Maheshwari

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूँ आपको मेरा आज का यह लेख डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? | Digital Marketing In Hindi पसंद आया होगा और आप इस पोस्ट को पढ़कर समझ गए होंगे की आखिर डिजिटल मार्केटिंग क्या है; इस लेख से जुड़े किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप मुझे कॉमेंट कर सकते है पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें|

Share This

1 thought on “2023 मे डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? | Digital Marketing In Hindi”

  1. हेलो सर, आपने इस आर्टिकल में बहोत अच्छा समझाया है, मैने भी एक बलॉग का शुरुआत किया पर डिजिटल मार्केटिंग के या SEO के बारे में बिलकुल भी नही पता था पर अब मै आपके इस सुझाव के अनुसार अप्ने साइट का SEO करुंगा? बहोत बहोत धन्यवाद इस ज्ञान के लिए!

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!